DDD के MSC गणित चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र जो सभी सेमेस्टर में अच्छे अंक प्राप्त हुआ।लेकिन चतुर्थ सेमेस्टर के क्लासिकल मैकेनिकल्स पेपर के लिखित रूप की परीक्षा में 75 में मात्र 34 अंक तथा आंतरिक परीक्षा में 25 में केवल 1 एक अंक मिला था।फिर छात्र प्रशासनिक भवन से लेकर कुलपति कार्यालय तक चक्कर लगाता रहा।शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेसवार्ता कर MLC ने क्या कहा सुनते हैं।