हरियाणा से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार की शाम डीएम शामली को सूचित कर गोपनीय ढ़ग से शामली के करनाल रोड़ स्थित एक प्राईवेट नर्सिंग होम पर छापेमारी की थी। टीम अपने साथ एक महिला शिकायकर्ता को लाई थी, जिसने हॉस्पिटल में गर्भपात का आरोप लगाया। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे शामली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक के रिकार्ड में मरीज का नाम नही मिला।