खबर रुदौली तहसील क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे बसे तराई क्षेत्र की है, जहां बाढ़ कैंप सराय नासिर व मुझैना में संचारी रोग के संक्रमण काल के दृष्टिगत शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक स्वास्थ्य एवं फीवर कैंप का आयोजन किया गया, कैंप में डॉ. पृथ्वीपाल ने आए हुए मरीजों की जांच उपरांत दवा का वितरण किया, 18 लोगों की मलेरिया जांच भी किया गया।