नगर पंचायत ब्रहमपुर स्थित ललन जी के डेरा में मंगलवार की सुबह 8 बजे गमगीन माहौल रहा। यहां के निवासी रामचंद्र राम के भाई मनु राम का निधन हृदयाघात (हार्ट अटैक) से हो गया। इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक शंभूनाथ सिंह यादव उनके घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की।