सिमडेगा जिले के झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार, प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई जलडेगा केआजीविका कर्मियों L7–L8 के द्वारा बुधवार को एक दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया,धरना प्रदर्शन दो मांगों को लेकर किया गया, पहला एनएमएमयू मॉडल लागू करने और दूसरा वेतन वृद्धि मांगें रखी।