नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने आज नगरीय क्षेत्र में चिन्हित गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलो का निरीक्षण कर घाटों में आवश्यक प्रबंध समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्रीमती प्रधान ने तेलगवा तथा हिर्रवाह में चिन्हित घाटों का निरीक्षण कर घाटों तक आवागमन के हेतु सड़कों की मरम्मत कराने के साथ ही विसर्जन स्थलो में छाया हेतु टेंट कुर्