मुगलसराय पुलिस को अवैध हथियार रखने वाले एक अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ सोनू उर्फ सोनू खान नाम के बदमाश को महाबलपुर देशी शराब दुकान के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह तीसरी बार है जब सानू को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा शनिवार दोपहर 02 बजे उक्त जानकारी दी गईं।