पसराई में जल जीवन मिशन के कार्य में भ्रष्टाचार होने से मुख्य सड़क से ग्राम के भीतर तक डला हुआ सीसी सड़क को उखाड़ कर पाइप लाइन निकाल दी | लेकिन सड़क को नहीं डाला एवं सड़क के लिए आने वाली सामग्री को गांव में ही बेच दिया गया | जब इसका विरोध ग्राम प्रधान पुत्र रविन्द्र कुमार ने किया तो किसी ने भी नहीं सुनी | जिसका खमियाजा अब ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है |