ग्राम पंचायत बालाखेडा के गांव धतूरिया में आदर्श फूल माली समाज द्वारा महादेव मंदिर का निर्माणकार्य गत तीन वर्षों से संचालित है लेकिन एक व्यक्ति ने अवैध रूप से उक्त जमीन पर कब्जा कर पट्टा प्राप्त कर लेने के विरुद्ध तहसीलदार अंता को तुरंत कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ग्रामीणो ने बताया कि 22 जुलाई को उपखंड अधिकारी अंता को भी ज्ञापन देकर कार्यवाही..