श्योपुर। महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा कराहल में संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 गांव में बालिका शिक्षा केंद्रो का शुक्रवार को दोपहर 12 बजे संस्था सचिव रनसिंह परमार ने निरीक्षण किया तथा बालिकाओं से संवाद किया है। संस्था सचिव डॉ रनसिंह परमार द्वारा काली तलाई और कलमी गांव पहंुच कर केंद्र की बालिकाओं के साथ रूबरू हुए