पौसारी क्षेत्र में आई आपदा के दौरान कई परिवारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। पशु चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार इस आपदा में 6 गाय,2 बैल,2 बछड़े,35 बकरियां,4 मुर्गियां, 10खरगोश1 बिल्लीकी मौत हो गई।जिन परिवारों के पशु इस आपदा में मरे हैं उनमें कमला देवी पत्नी प्रताप राम (बेसानी), बछुली देवी (पौसारी), रमेश जोशी (पौसारी),प्रताप राम (जगथाना) और विशन आदि शामिल