श्री मणिमहेश यात्रा के बीच शनिवार रात सुंदरासी में बादल फटने से भारी भूस्खलन होने का समाचार है। भारी भरकम मलबा रास्ते पर आने से आवागमन भी प्रभावित हुआ है।हालांकि मलबे की चपेट में किसी भी यात्री के आने की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पर्वतारोहण संस्थान के बचाव दल, पुलिस, एनडीआरएफ तथा विभागीय टीमें रवाना हो गई हैं।