थाना सुजौली क्षेत्र में कतर्नियाघाट वन रेंज के आम्बा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गेरुआ नदी किनारे स्थित हल्दी के खेत में घास काट रहे 14 वर्षीय किशोर को मगरमच्छ ने पकड़कर नदी में खींच लिया। विनोद का बेटा अनिल अपनी चाची राजकुमारी के साथ खेत में काम कर रहा था। मगरमच्छ ने अचानक किनारे से बालक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर आ गई