बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बा बकेवर स्थित सर्वेश ढाबा के सामने कानपुर–आगरा नेशनल हाईवे-19पर शनिवार सुबह 8 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदते हुए करीब 40मीटर तक घसीटा।टक्कर में मजदूर की साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेलर हाईवे किनारे बनी लोहे की रेलिंग को भी तोड़ते हुए पत्थर मे फस गया। मजदूर मुकेश की मौत।