जिले के बेलाताल क्षेत्र में बाईपास सड़क पर जलभराव की समस्या ने आम लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और आम नागरिकों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई जगहों पर जलभराव इतना है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।