किन्नौर के ज़िला परिषद सदस्य हितेश नेगी शनिवार दोपहर 2:40 बजे के आसपास ज़िला के एकमात्र टापरी सब्जी मंडी पहुँचे।जहाँ उन्होंने सेब के खरीददार आढ़तियो से मुलाक़ात की है।इस दौरान आढ़तियों ने ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप सेब से लदे वाहनों व अन्य वाहनों के लिए सड़क के मरम्मत के बाद सड़क बहाली को लेकर उनका व संबंधित विभाग समेत सरकार का आभार प्रकट किया है।