परिजन कभी थाने के तो कभी अधिकारियों के समक्ष अपने लापता बच्चे की तलाश की गुहार लगा रहे है। मूलरूप से बिहार हाल निवासी जटवाड़ा मौहल्ला निवासी नरगिश ने शुक्रवार की दोपहर 3 बजे बताया कि उसका 13 वर्षीय लडक़ा शाकिब 15 जुलाई को घर से लापता हुआ था। वे उसे सभी संभावित स्थानों के अलावा परिचितों व रिश्तेदारियों में तलाश कर चुके, मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया ह