रविवार की दोपहर 12 बजे महेशमुंडा चर्च में संत पीयूष 10 वें संत मोनिका व संत मेरी वियानी का त्यौहार हर्ष और धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम फादर मसीह चरण और फादर मॉरिस के द्वारा मिस्सा बलिदान किया गया. वहीं इस दौरान यहाँ फादर मॉरिस ने अपने उपदेश में कहा कि स्वर्ग राज्य की प्राप्ति के लिए हमें प्रार्थना के साथ क्षमावान एवं दयालु बनने की जरूरत है ।