कलेक्ट्रेट में शनिवार की दोपहर 1 बजे के करीब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र डीएम प्रतिनिधि को सौंपा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में खाद की भारी कमी है। किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है।