सोमवार की दोपहर 3 बजे पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित गया दौरे को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गयाजी में विष्णुपद मंदिर में पूजा करेंगे। गयाजी मोक्ष की धरती है और बोध गया शांति का प्रतीक है,जहां गौतम बुद्ध को शांति की प्राप्ति हुई थी। सम्राट चौधरी ने कहा,प्रधानमंत्री देश के किसी भी स्थान पर भ्रमण करने जाएं।