कांडा तहसील के मुख्य मोटर मार्गों में एक विजयपुर गणवासिरमोली सड़क में जगह जगह मलबा आने सुरक्षा दीवार गिरने से यह सड़क यातायात के लिए नहीं रही। मजबूरी में हजारों की जनसंख्या हररोज आवाजाही करने को मजबूर हैं। लगातार सड़क में वाहन फस रहे हैं। दूसरे वाहन से खींचकर वाहन चालक निकाल रहे फंसे हुए वाहनों को।