खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मु. मंजर हुसैन के नेतृत्व में कटकमदाग और शहर के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।मेहता मार्ट से 71 किलो रंग मिला लड्डू जब्त कर नष्ट कराया गया,जबकि साव जी बेकरी से एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक नष्ट किया गया। मीत मिलन होटल से पनीर और अपना मार्ट से बेसन का नमूना जांच के लिए भेजा गया।कार्रवाई टीम में विकास कुमार,सूरज कुमार और शशिभूषण मुंडा थे