हिसार मे एडीजे डा.दयानन्द भारद्वाज की अदालत ने साल 2018 में नशा तस्करी के मामले लुहारी राघो निवासी जयसिंह को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है।अदालत ने 1 लाख का जुर्माना लगाया है।सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी करके रायपुर रोड़ स्थित टी प्ंवाइट से एक केंटर से 30 कट्टों से 9 क्विंटल गांजा बरामद किया था।इस मामले में कुल 7 लोगों पर केस दर्ज किया था।