रैपुरा के बोड़ी पोखरी राजापुर रोड के पास आज बुधवार की सुबह 10 बजे बोलेरो की टक्कर पति/पत्नी राजाराम और कमलेश कुमारी घायल हो गए। दोनों साइकिल से अपनी दुकान जा रहे थे, तभी राजापुर रोड के पास यह हादसा हो गया। वहीं कमलेश कुमारी के शरीर में गंभीर चोट होने पर कमलेश कुमारी की रैपुरा CHC से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बता दे राजाराम को मामूली चोट आई है।