हथुआ में नवरात्रि के अवसर पर हथुआ नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। हर साल की तरह इस वर्ष भी हथुआ नगर में लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छोटे-बड़े पंडाल बनाकर भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सोमवार की दोपहर बाद माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का पट खुलना शुरू हुआ, जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।