खनिजों के अवैध उत्खनन-परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में प्रभारी अधिकारी डॉ. विद्याकांत तिवारी, सहायक खनि अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, खनि निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा एवं प्रभारी खनि निरीक्षक एन.एस.अर्मो की टीम द्वारा ग्राम गोरईया जोहिला पुल के पास से खनिज गिट्टी (डस्ट) लोड कर परिवहन करते हुए मिनी ट्रक जप्त किया गता गया