मुस्लिम समाज द्वारा इस वर्ष ईद मिलादुन्नबी बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई जाएगी। सीरतुन्नबी कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सभी 11 मस्जिदों से जुलूस निकाला जाएगा, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर कला केंद्र पहुंचेगा और आम जलसे में तब्दील होगा। समारोह में सभी धर्मों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।