बोकटु समीप वीरवार दोपहर 12:55 बजे के आसपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 प्राधिकरण द्वारा सड़क को चौडा करने का काम शुरू किया गया है।बोकटु समीप अलग अलग जगहों पर पक्की दीवार व सड़क को मशीनों की सहायता से बीते कई दिनों से चौड़ा किया जा रहा है। ताकि सर्दियों में बर्फबारी के दौरान तंग सड़को में लोगों समेत वाहनों को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े।