29 अगस्त शुक्रवार दोपहर 3 बजे बछरावां अस्पताल में कक्षा 7 के छात्र को परिजनों ने चोटिल अवस्था में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिक्षक के द्वारा विद्यालय में खेलते समय उसे भगाया गया। मार खाने के भय से छात्र वहां से भागा और गिरकर चोटिल हो गया। जिसके चलते उसका दाहिना हाथ टूट गया। आरोप है, इलाज के दौरान शिक्षक फरार हो गया।