हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ उपमंडल के रामशहर-साई-बद्दी मार्ग, जिसे नाबार्ड बैंक की सहायता से करोड़ों रुपये की लागत से चमकाया गया था, भारी बारिश और भूस्खलन की चपेट में आ गया है। इस प्राकृतिक आपदा ने रामशहर से तालड गांव तक के मार्ग को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी अनुमानित लागत दो से अढ़ाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। 50-50 लाख रुपये की लागत से बनाए गए मजबूत डंगे पूर