मंगलवार को शाम 5: बजे नेता प्रतिपक्ष ने बताया गया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में झुंड बनाकर घूम रहे आवारा कुत्ते बुजुर्गों व स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को अकेला पाकर काट रहे हैं। इनकी वजह से नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले कई दिनों से अनेक लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं, पार्षदों ने आवारा कुत्तों को पकड़ कर शहर से बाहर करने की मांग की।