पानीपत शहर में एक महिला शादी के 16 साल बाद प्रेमी संग फरार हो गई। दो बच्चों की मां अक्सर अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी। बार-बार रोकने-टोकने पर 35 वर्षीय विवाहिता अपने दस्तावेज और कैश लेकर चली गई। महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत ।