जामा पुलिस ऊपरबहाल पलाशबनी टोला में गुरुवार देर रात अवैध शराब निर्माण केंद्र पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी में 1530 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब 200 लीटर कच्ची शराब 3000 प्लास्टिक ढक्कन ब्रांडेड शराब की 19 बंडल स्टीकर तथा शराब की पैकिंग सामग्री बरामद की गई। एक बोलेरो वाहन पैशन प्रो बाइक तथा एक एसपी शाइन बाइक भी जप्त की गई।शुक्रवार 12 बजे जानकारी दी गई।