कैलारस। ग्राम अटार स्थित कुँआरी नदी के किनारे द्वारिका कुशवाह पुत्र मोतीराम उम्र 55 साल का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला। परिजनो ने बताया कि वह 23 अगस्त को गांव में भंडारा खा कर घर शाम को पशुओ के लिए चारा लेने के लिये गये थे। वापस घर नही आये, सुबह सूचना मिली। मौके पर पुलिस बुलाकर ग्रामीणो की मदद से उतारा। मामले पर मर्ग कर 24अगस्त दोपहर 3 बजे शव का pm कराया है।