चकिया पुलिस द्वारा क्षेत्र के अलग अलग जगहों से चोरी किये गये सामान को बरामद करते हुए गुरुवार सुबह 05 बजे लगभग 03 चोरो को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार चोरो की पहचान नदीम उर्फ़ जुमन पुरानी चकिया,अजय राजभर वार्ड नं-06,कमलेश धरकार वार्ड नं-06 को चोरी के सामान के साथ डोडापुर तिराहे से गिरफ्तार किया।पकड़े गये अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।