रांझी थाना अंतर्गत निवासी शारदा यादव नाम की महिला ने एसपी कार्यालय में अपनी शिकायत दी। महिला ने बताया वह काम पर गई थी और उसकी बेटी और पति घर पर थे तभी रिश्तेदार नंद और लड़के प्रिया यादव, अंकित यादव और ममता यादव द्वारा घर में घुसकर पति और बेटी के साथ मारपीट की गई है। जिसको लेकर के थाना रांझी में शिकायत देने गए थे पर वहां पर कोई किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।