रेवतीपुर शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में "एक पेड़ मां के नाम" विशेष अभियान के तहत छात्र-छात्राओं और उनकी माताओं के सहयोग से बुधवार की दोपहर दो बजे पौधरोपण किया गया। अभियान का शुभारंभ बीईओ अशोक कुमार गौतम ने किया। कम्पोजिट विद्यालय विशुनपुरा सहित क्षेत्र के 104 विद्यालयों में जामुन,नीम,महोगनी, अशोक,शीशम,सागौन,तुलसी आदि पौधे लगाए गए।