सिमरी प्रखंड के दियारा इलाकों में गंगा नदी एक बार फिर से रौद्र रूप धारण करने लगी है। गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे अचानक जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। श्रीकांत राय के डेरा, बेनी लाल के डेरा और रामदास राय के डेरा गांवों में मुख्य सड़कों पर पानी चढ़ने लगा है।