कुम्हेर के गांव बैलरा खुर्द में बीती रात एक मकान का कमरा अचानक गिर गया कमरे में सो रही वृद्ध महिला बाल बाल बच गई, घटना की सूचना मिलते ही हलका पटवारी मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली, हलका पटवारी विकेश कुमार ने बताया कि बैलारा खुर्द में रूप सिंह का मकान अचानक रात्रि को करीब 2: बजे गिर गया जिसमें एक महिला बाल बाल बच गई घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को द