पूर्णिया के कामाख्या स्थान ओ0पी0 के द्वारा बीते दिन एक अभियुक्त को 07.5 ग्राम स्मैक एवं नकद-1,500/-रूपये जप्त करते हुए गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त महादेव कुमार, पिता स्व0 रामदेव महतो, सा0 मजरा, वार्ड नं0 02,थाना कामाख्या स्थान ओ0पी0, मरंगा,जिला पूर्णिया निवासी है.बुधवार को दोपहर के लगभग डेढ़ बजे अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.