कन्नौज शहर के दीदारगंज मोहल्ले में स्थित मस्जिद के बाहर हुजूर सल्लाह वसल्लम की याद में रविवार देर रात 10 बजे जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मौलाना जियाउल कमर आफाकी ने नेकी और अच्छाई की राह पर चलने की बात कही, उन्होंने कहा कि भलाइयों में शिरकत करो, भलाइयों मंे आगे बढ़ो, नेकियों में आगे बढ़ो, आज के दौर हर इंसान दौड़ रहा है भाग रहा है