पुरानी कृषि उपज मंडी में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज चोरी की वारदात हुई, जिसमें तीन शातिर चोरों ने ₹2 लाख चुराए और फरार हो गए। यह पूरी घटना मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर बघाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह चोरी चुन्नीलाल चंपालाल फर्म के मुनीम मिट्ठूलाल जैन के साथ हुई। वे बैंक से ₹2 लाख निकालकर मंडी पहुंचे थे।