जानकारी शुक्रवार शाम 6 बजे मिली शाहाबाद के हनोतिया कॉलेज के सामने एक बाइक सवार युवक उदय सिंह का एक्सीडेंट हो गया। वह प्रकाश सहरिया का पुत्र है। रास्ते से जा रहे लोगों ने उसे सड़क पर पड़ा देखा और 108 पर कॉल किया। 108 एंबुलेंस के पायलट संतोष मेहता और एमटी असकर खान ने मरीज को सुरक्षित एंबुलेंस में बिठाकर शाहबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जांच जारी है।