हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा के साथ कलश स्थापन से धूमधाम से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो चुका है। इस वर्ष प्रखंड क्षेत्र में कुल ग्यारह गांवों में माता दुर्गा की पूजा हो रहा हैं। जिसमे जिरौल, सोनई, हिसार, हरसुवार, सिसौनी, विशौल, हरलाखी थाना, दुर्गापट्टी, पिपरौन, बेतापरसा व गंगौर गांव शामिल है। जिसमे हरसुवार गांव में सोमवार की सुबह आचार्य परशुराम म