आंवला तहसील स्थित अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव गैनी में शनिवार सुबह दस बजे एक युवक का शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान बदायूं के शेखूपुर निवासी 38 वर्षीय चैनी के रूप में हुई है।चैनी पिछले एक-दो महीने से अपनी ससुराल गैनी में रह रहा था। वह शराब का आदी था।