ग्राम पिपलिया जोधा मंगलवार दिनांक 2 सितंबर मामला ग्राम पिपलिया जोधा का है। कुमावत धर्मशाला जाने के लिए रास्ते पर अतिक्रमण कर्ता गोपाल पिता शंकर लाल सुथार द्वारा पक्का निर्माण व लोहे का सेट बनाकर अतिक्रमण कर दिया,जिसको हटवाने के लिए कुमावत समाज द्वारा नायब तहसीलदार को आवेदन दिया तहसीलदार के आदेश पर राजस्व टीम मौके पर पुलिस बल के साथ शाम के 4:00 बजे पहुंची।