बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डहरार शराब तस्करों के हमले में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पुत्र राधे कृष्णा यादव ने बताया कि उनके पिता शराब तस्करों का विरोध करते थे। इसी रंजिश में तस्करों ने उनके भाई और पिता पर हमला किया था।गंभीर रूप से घायल पिता को सात दिनों तक डीएमसीएच में भर्ती रखा गया, जहां सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।