खबर शिक्षा क्षेत्र तारुन के नंसा बाजार स्थित पू.मा.विद्यालय की है, जहां के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर वर्मा से गुरुवार की सुबह साइबर ठग ने ठगी करते हुए 3 बार में ₹265000 खाते से निकाल लिए, जानकारी होते ही प्रधानाध्यापक ने अपने खाते के लेनदेन पर रोक लगवा दिया, और इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कर दिया, साथ ही तारुन थाने सहित साइबर थाने पर शिकायत किया है।