पुल निर्माण के चलते रायबरेली में जाम के झाम से जूझ रहे राहगीर,घण्टो से भीषण जाम में फंसे हजारों वाहन।अपने गंतव्य तक जाने में लोगो को हो रही परेशानी,ट्रैफिक पुलिस भी मौके से दिख रही नदारत।जिम्मेदारों की अनदेखी राहगीरों पर पड़ रही भारी,भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक रोड का मामला।