बभनी के ग्राम पंचायत डूभा में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव के कई हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़े हैं। राजू चौबे, जोखन, मोतीलाल के घर के पास और यादव बस्ती में स्थित हैंडपंप काम नहीं कर रहे हैं। जोखन के घर के पास स्थित हैंडपंप को रिबोर की आवश्यकता है। इन खराब हैंडपंपों के कारण सैकड़ों परिवारों को प्रभावित होना पड़ रहा है।